कैबिनेट मंत्री ने जनसभा में शिक्षा पर दिया जोर, अगले माह तक सभी बच्चों को दिया जाएगा जूता, मोजा व स्वेटरसरकारी स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था बदहाल
गरीबी क्या होती है मुझसे अच्छा कोई नहीं जानता। इसलिए मौका मिला तो मैंने गरीबों के बारे सोचना शुरू किया। पहले बच्चे होमगार्ड वाली वर्दी पहनकर स्कूल जाते थे। जिसे उतरवाकर यूनीफार्म पहनाया। अगले माह तक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों के लिए जूता, मोजा व स्वेटर भी मिल जाएगा।
अब यदि किसी ने अपने बच्चे को पढ़ने के लिए नहीं भेजा तो उसे मैं जेल भिजवाने की तैयारी कर रहा हूं। यह बातें गौरासिंहपुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के तत्वावधान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहीं। उन्होंने कहा कि अपने आस-पड़ोस वाले लोगों को समझाइए। उनके बच्चे की वजह से आपका बच्चा भी पढ़ने नहीं जाता है। जब तक बच्चे शिक्षित नहीं होंगे, विकास नहीं होगा।
अब गरीबों का कोई कार्य बाकी नहीं रहेगा। यदि कोई अधिकारी आपके काम में आनाकानी करता है तो मुझसे बताइए। उन्होंने कहा कि देश में दो तरह के लोग हैं चतुर और बुधुआ। मैं बुधुआ गोल का व्यक्ति शासन में पहुंच गया हूं। इसलिए अब चतुर का ही नहीं बुधुआ के भी सारे कार्य होंगे।
राजकीय इंटर कालेज की मांग पर उन्होंने कहा कि जमीन की व्यवस्था आप लोग कीजिए कॉलेज हम बनवा देंगे। विजय गौड़ एवं जयनरायन ने भी सभा को संबोधित किया। अध्यक्षता रामपाल राजभर व संचालन विजय कुमार ने किया। महेश गुप्ता, राम विलास, दिनेश राजभर, रमेश निषाद, अंगद राय सहित अन्य पुरुष मौजूद रहे।
No comments:
Write comments