इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय की शिक्षक भर्ती के ऑनलाइन आवेदन से आधार नंबर की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। अब बिना आधार कार्ड नंबर डाले भी शिक्षक भर्ती के आवेदन पत्र सबमिट हो रहे हैं। एनआईसी की ‘परीक्षा’ वेबसाइट पर इस आशय की सूचना जारी की गई है।
आधार नंबर की अनिवार्यता समाप्त करने से उन अभ्यर्थियों को राहत मिली है, जिनके पास आधार कार्ड नहीं था। ऐसे अभ्यर्थियों की ओर से कुलपति प्रो. आरएल हांगलू से शिकायत की गई थी। इसमें कहा गया था कि जब सुप्रीम कोर्ट ने अभी आधार कार्ड को अनिवार्य नहीं किया है तो इविवि शिक्षक भर्ती के ऑनलाइन आवेदन में इसे अनिवार्य कैसे किया जा सकता है?
अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. अनुपम दीक्षित से आधार की अनिवार्यता समाप्त करने का आग्रह किया था। आवेदकों को ई-लॉकर की सुविधा दिए जाने की बात कहते हुए उन्होंने इसे समाप्त करने से मना कर दिया था। यहां सुनवाई न होने पर अभ्यर्थियों ने मानव संसाधन विकास मंत्रलय को शिकायती पत्र भेज दिया था।
माना जा रहा है कि मंत्रलय स्तर से इस पर आपत्ति किए जाने के बाद आवेदन शुरू होने के 25 दिन बाद आधार की अनिवार्यता समाप्त की गई है। एनआईसी की परीक्षा वेबसाइट, जिस पर शिक्षक भर्ती के ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं, पर लिखा गया है कि इविवि के निर्देशानुसार आधार कार्ड की अनिवार्यता को वैकल्पिक कर दिया गया है।
No comments:
Write comments