यूपी बोर्ड में होगा नया प्रयोग : इंटर हिंदी और सामान्य हिंदी और अंग्रेजी की सभी वर्गों की परीक्षा होगी अलग-अलग।
इलाहाबाद : यूपी बोर्ड इस बार इंटरमीडिएट के अंग्रेजी विषय की परीक्षा में अनूठा प्रयोग करने जा रहा है। इंटर के सारे परीक्षार्थियों की परीक्षा एक ही दिन कराने की जगह वर्गवार अलग-अलग कराएगा। खास बात यह है कि सभी परीक्षार्थियों का पाठ्यक्रम समान जरूर है, लेकिन प्रश्नपत्र अलग-अलग तैयार कराए गए हैं और उनकी तारीखें भी अलग हैं।
यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि इंटर अंग्रेजी में वर्ग वार परीक्षा कराने की वजह परीक्षा केंद्रों की संख्या सीमित किया जाना है। विज्ञान वर्ग के सभी परीक्षार्थी अंग्रेजी विषय अनिवार्य रूप से लेते हैं लेकिन, अन्य वर्ग में यह विषय लेने वालों की तादाद कम है। इसीलिए तीन वर्ग को एक साथ करके विज्ञान वर्ग को पूरी तरह से अलग किया गया है। परीक्षा कार्यक्रम में भी इसका स्पष्ट रूप से उल्लेख भी किया गया है और उसे ‘ए’ व ‘बी’ प्रश्नपत्र में बांटा गया है। अंग्रेजी ‘ए’ में कला, वाणिज्य और व्यावसायिक वर्ग को रखा गया है।
इसका प्रथम प्रश्नपत्र 19 फरवरी को सुबह पाली में है और द्वितीय प्रश्नपत्र 21 फरवरी को भी सुबह पाली में होगा। वहीं, ‘बी’ यानी विज्ञान वर्ग के परीक्षार्थियों की अंग्रेजी प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा 24 फरवरी को दूसरी पाली में है और द्वितीय प्रश्नपत्र का इम्तिहान 27 फरवरी को द्वितीय पाली में होगा।
सचिव ने बताया कि इंटर अंग्रेजी के सभी परीक्षार्थियों का पाठ्यक्रम समान है लेकिन, उनके प्रश्नपत्र अलग-अलग संकेतांक से तैयार कराए गए हैं। इसमें यह विशेष ध्यान रखा गया है कि प्रश्न रिपीट न होने पाएं। ज्ञात हो कि इंटर में पाठ्यक्रम पहले ही कक्षा 11 व 12 का अलग-अलग हो चुका है।
No comments:
Write comments