इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 का अधिकृत कार्यक्रम शुक्रवार को घोषित होगा। शासन ने नए साल के सार्वजनिक अवकाश की सूची जारी कर दी। इसके बाद बोर्ड प्रशासन ने आनन-फानन में कार्यक्रम पूरा तय कर दिया है। अब इसका विस्तृत कार्यक्रम घोषित होगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं छह फरवरी 2018 से प्रस्तावित हैं। आमतौर परीक्षा कार्यक्रम दिसंबर में जारी होता रहा है, लेकिन इस बार उप मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने अक्टूबर के अंत तक परीक्षा कार्यक्रम घोषित करने का निर्देश था। उनका कहना था कि इससे परीक्षार्थी विषयवार अपनी बेहतर तैयारी कर सकेंगे। परीक्षा कार्यक्रम घोषित करने में नए साल की सार्वजनिक अवकाश की सूची बाधा बन रही थी, क्योंकि इसके बगैर अधिकृत सूचना जारी करना उचित नहीं था। एक पखवारे से यह सूची मांगी जा रही थी। बुधवार को शासन ने बोर्ड सचिव को यह सूची सौंप दी। इसके बाद अनुमानित कार्यक्रम में हेरफेर करके विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया गया है।
बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को दो बजे परिषद कार्यालय में वह औपचारिक विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम घोषित करेंगी।
No comments:
Write comments