वही हुआ, जिसकी अटकलें थीं। माध्यमिक शिक्षा महकमे की सुस्ती के कारण शिक्षा निदेशालय माध्यमिक अब कार्यवाहक के सहारे संचालित होगा। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा का कार्यभार बेसिक शिक्षा के अपर निदेशक विनय कुमार पांडेय को सौंपने का आदेश जारी हुआ है, क्योंकि मंगलवार को यह पद सेवानिवृत्ति के कारण रिक्त हो रहा है। साथ ही अपर शिक्षा निदेशक महिला का पद भी खाली हो जाएगा। शिक्षा महकमे में अपर शिक्षा निदेशक के कुल 12 पद हैं। अब तक इन पदों के सापेक्ष आठ अफसर कार्यरत रहे हैं। उनमें से दो अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक रमेश व अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक महिला शैल यादव मंगलवार को सेवानिवृत्त हो रही हैं। ऐसे में महकमे में सिर्फ छह अफसर ही जैसे-तैसे कार्य करेंगे। दैनिक जागरण ने 30 सितंबर को ही ‘कार्यवाहक अफसर दौड़ाएंगे अब प्रदेश में शिक्षा की गाड़ी’ खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी, उसके बाद विभागीय पदोन्नति समिति की बैठकें होने की अटकलें लगी, लेकिन बड़े अफसरों ने खाली हो रहे पदों को पदोन्नति नहीं की।
No comments:
Write comments