छात्रओं की सुरक्षा को देखते हुए बीएसए ने सभी कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय वार्डेन के साथ बैठक की। जिसमें आगंतुक रजिस्टर बनाने के साथ ही विभिन्न बिंदुओं पर निर्देश दिया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार पंडित ने केजीबीवी के वार्डेन को आदेशित करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति या अधिकारी को बिना आगंतुक रजिस्टर पर नाम, पता व मोबाइल नंबर दर्ज किये विद्यालय परिसर मे प्रवेश न करने दे। माता-पिता के अतिरिक्त अगर कोई सगा संबंधी छात्रओं से मिलने आता है। तो उनके माता-पिता से प्रार्थना पत्र लिखवा कर ही उनसे मिलने की अनुमति दिया जाये।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि छात्रओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से रात में विद्यालय परिसर के बाहर चौकीदार गश्त करेगा। इसकी जांच भी समय-समय पर कराई जाएगी। अगर चौकीदार गश्त पर नहीं मिला तो उसके साथ वार्डेन पर भी कार्रवाई की जाएगी। वार्डेन को निर्देशित करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि छात्रओं पर विशेष निगरानी की जाये। समय-समय पर औचक निरीक्षण कर उनकी हर गतिविधि पर नजर रखने की आवश्यकता है। छुट्टियों के दिनों में घर से वाहन विद्यालय आने वाली सभी छात्रओं के बैग की बखूबी जांच की जाये।
बैठक में कहा कि प्रत्येक कक्षाओं में दो क्लास लीडर बनाया जाये। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी वार्डेन को विद्यालय में जल्द से जल्द कैमरा लगवाने का निर्देश दिया है। बैठक में जिला समन्वयक प्रभाकर मिश्र, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी अशोक सिंह समेत सभी वार्डेन मौजूद रही।
No comments:
Write comments