माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र मुख्यालय पर चल रहा क्रमिक अनशन दूसरे दिन खत्म हो गया है। आंदोलनकारियों ने अब सरकार पर सेवानिवृत्त शिक्षकों की संविदा पर भर्ती न करने की मांग की है। साथ ही अल्टीमेटम दिया है कि यदि नवंबर माह के अंत तक चयन बोर्ड का गठन नहीं होता है तो सात दिसंबर से फिर आंदोलन शुरू होगा। 1युवा मंच, बीएड उत्थान जनमोर्चा, युवा अधिकार मंच, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा, चयन आयोग प्रतियोगी मोर्चा की संयुक्त टीम ने शुक्रवार से माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर क्रमिक अनशन शुरू किया था। दूसरे दिन सरकार की सकारात्मक दिशा निर्देश को देखते हुए उसे खत्म कर दिया गया। प्रतियोगी मोर्चा के संयोजक विक्की खान ने कहा कि सरकार को युवाओं के हित में कार्य करने के लिए बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने संविदा पर रिटायर्ड शिक्षक भर्ती पर तत्काल रोक नहीं लगाई तो प्रतियोगी न्यायालय में गुहार लगाएंगे। युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि युवा हित के लिए आंदोलन जारी रहेगा, सरकार नवंबर माह के अंत तक गठन नहीं करती है तो सात दिसंबर से आंदोलन शुरू होगा। उन्होंने कहा कि जीआइसी में 9342 लिखित परीक्षा को स्वीकृति तो दे दी है, लेकिन परीक्षा कब होगी इसको बताने वाला कोई नहीं है। सरकार को जल्द परीक्षा की तारीख घोषित करे। बीएड उत्थान जनमोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष संगीता पाल ने कहा कि सरकार को अपनी नीतियों में सुधार करना होगा। संयोजक चंद्रेश कुमार यादव, महामंत्री उदय सिंह लोधी व प्रतियोगी मोर्चा के उपाध्यक्ष अनिल पाल ने कहा की चयन आयोग को सरकार को पटरी पर लाने के लिए सब मिलकर संघर्ष करते रहेंगे। यहां सुनील यादव, अरविंद मौर्या, रविंद्र पांडेय ,जय वर्मा, अजय वर्मा, कंचन सिंह, अजीत पटेल, राम भवन यादव, राजेश यादव, पंकज कुमार, अरुण पाल आदि मौजूद थे।साक्षात्कार 13 नवंबर से 1राब्यू, इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग के तहत राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता हंिदूी की स्क्रीनिंग परीक्षा कराई थी। प्राप्तांकों के आधार पर तय पदों का तीन गुना मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार अब 13, 14 व 15 नवंबर को होगा। साक्षात्कार पत्र वेबसाइट पर अपलोड हैं। अभ्यर्थी उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
No comments:
Write comments