शिक्षक समारोह के नाम पर शिक्षकों से दो सौ रुपये जबरन वसूलने का आरोप खंड शिक्षा अधिकारी ने संकुल प्रभारियों के खिलाफ जांच का दिया
राजधानी में सरोजनी नगर ब्लाक के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक सम्मान के नाम पर शिक्षकों से जबरन पैसा वसूली का फरमान लागू कर दिया। वहीं जब शिक्षकों ने बिना किसी विभागीय व सरकारी आदेश के पैसा देने से मना किया तो संकुल प्रभारियों ने शिक्षकों के मासिक हाजिरी प्रपत्र संख्या नौ को लेने से मना कर दिया।
सरोजनी नगर ब्लाक में शिक्षक संगठन के द्वारा बीते तीन सालो में ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों से सेवानिवृत्त हुए लगभग 40 शिक्षकों के सम्मान समारोह व मंत्री के कार्यक्रम को लेकर एक बैठक कर ब्लाक में 215 प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले प्रत्येक शिक्षक से 200 रुपये अपने संबंधित संकुल प्रभारी को जमा करने का फरमान जारी कर दिया। वहीं संकुल प्रभारियों द्वारा जब न्याय पंचायत के अंतर्गत आने वाले शिक्षको से शिक्षक सम्मान के नाम पर दो सौ रुपये देने के लिए दबाव बनाया तो शिक्षकों ने इसका मुखर होकर विरोध शुरू कर दिया। शिक्षकों का आरोप है कि कई संकुल प्रभारियों द्वारा शिक्षको से यह कहा गया है कि जो शिक्षक पैसा नहीं देंगे उनका उपस्थिति प्रपत्र बीआरसी पर जमा होता है। वह नही जमा किया जाएगा।
नाराज शिक्षकों ने इसकी शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी व खंड शिक्षा अधिकारी सरोजनी नगर जय प्रकाश वाजपेयी से की। खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों से धन वसूली पर संकुल प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगा है।
No comments:
Write comments