बदहाल हो चुके परिषदीय स्कूलों की सूरत चमकाने का काम शुरू हो चुका है, जिससे बच्चों को अच्छे शैक्षिक परिवेश में पढ़ाई का मौका मिलेगा। मरम्मत का काम जिला पंचायत राज विभाग की ओर से हो रहा है। जिले में संचालित तमाम परिषदीय स्कूलों की बाउंड्रीवाल, शौचालय, गेट, खिड़की एवं भवन का अन्य भाग जहां मरम्मत की जरूरत हो, वहां निर्माण कार्य शुरू कराया जा रहा है। साथ ही विद्यालय में इंडिया मार्का हैंडपंप सही कराया जा रहा है। पहले चरण में छह ब्लॉकों के 178 परिषदीय स्कूलों में काम हो रहा है। 447 परिषदीय स्कूलों में स्वच्छ शौचालय बालमित्र बनाए जाने का काम भी जिला पंचायत राज विभाग कराएगा। इसके बाद बाकी ब्लॉकों के जर्जर स्कूलों को सही किया जाएगा।
No comments:
Write comments