रामपुर। ला बेसिक शिक्षा अधिकारी सर्वदा नन्द ने शिक्षकों से आह्वान किया कि भावी पीढ़ी के समुचित विकास के लिए उन्हें नये तौर-तरीकों से बच्चों को शिक्षित करना होगा। इसके लिये उनको परिवर्तन की आदत को क्रियाशील रखना होगा ।बीएसए कार्यालय की सभागार में हुई कार्यशाला में बीएसए ने कहा कि शैक्षिक सुधार का सरल अर्थ है शिक्षण के तौर-तरीकों में परिवर्तन करना। बच्चों के लिये भी विद्यालय परिवर्तन की पहली सीढ़ी हैं। यहीं से बच्चों का भविष्य तय होता हैं इसलिए शिक्षकों की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा बनती हैं । इस दौरान सभी बीईओ, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आनन्द प्रकाश गुप्ता, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा.राजवीर सिंह , जिला व्यायाम शिक्षक मुहम्मद सलीम मियां , अनीसा लतीफ , दीपक पुंडीर , राना तलत , शगुफ्ता महज़बीन, श्वेता सदाना , प्रमोद , अरविन्द , भावना , पूनम , रोजी अरोरा , पूनम , त्रिपत कौर , ताबिश रसूल खाँ आदि मौजूद रहे ।
*प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, जीते ईनाम*
शाहबाद। शनिवार को कई न्यायपंचायतों में परिषदीय स्कूलों के बच्चों की खेल शनिवार को न्यायपंचायत हिम्मतपुर, खरसौल और ढकिया में प्रतियोगिताएं हुईं। हिम्मतपुर में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक फजल अफाक ने संचालक किया। यहां प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में पचास मीटर दौड़ में जयडौली के अरुण, सौ मीटर में बालिका वर्ग में प्रेमलता, जूनियर वर्ग की बालिका वर्ग सौ मीटर व दौ सौ मीटर दौड़ में लश्करगंज की रेनू ने बाजी मारी।
No comments:
Write comments