महराजगंज : बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले में संचालित सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की छात्राओं को शारीरिक रूप से फिट रखने तथा उनमें आत्मरक्षा को बढ़ावा देने के लिए चार विधाओं के खेलों का प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था बनाई है। मंशा है कि विभिन्न खेलों के माध्यम से उन्हें इस प्रकार मजबूत किया जाए कि वे किसी भी विपरीत परिस्थितियों से निपट सकें। जिले में कुल 13 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में खेल शिक्षकों की कमी से छात्रओं में खेल संबंधी गतिविधियों का विकास नहीं हो सका है। वर्तमान परिवेश में बढ़ती घटनाओं से बालिकाओं को बचाने, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने व उन्हें शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने पहल की है। कस्तूरबा विद्यालय से जुड़ी छात्राओं को प्रशिक्षण देते हुए उन्हें विपरीत परिस्थितियों से बचने के गुर सिखाया जाएगा ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत छात्रएं स्वयं के साथ दूसरों की भी रक्षा कर सकें। छात्राओं को प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों को जूड़ो कराटे, ताइक्वांडो, कुश्ती एवं बाक्सिंग में से किसी एक विधा में मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्था से प्रशिक्षित होना होगा। कुश्ती के लिए सिर्फ महिला अभ्यर्थी ही प्रशिक्षक के रूप में चयनित होंगी।
No comments:
Write comments