बीएड फर्जीवाड़े में गिरफ्तार हुए चारों कर्मचारी निलंबित, SIT ने लखनऊ में चारो कर्मचारियों को किया था गिरफ्तारफर्जी बीएड में गिरफ्तार चार विवि कर्मी निलंबित कड़ी कार्रवाईकुलसचिव की रिपोर्ट पर आगरा विवि के कुलपति ने की कार्रवाईएसआईटी की रिपोर्ट पर लखनऊ में चार कर्मचारी हुए थे गिरफ्तार
. भीमराव अंबेडकर विवि आगरा में हुए फर्जी बीएड 2004-05 डिग्री मामले में लखनऊ में गिरफ्तार चारों कर्मचारियों को आगरा विवि प्रशासन ने शनिवार को सस्पेंडकर दिया।कुलसचिव की रिपोर्ट पर कुलपति ने यह कार्रवाई की है।एसआईटी की रिपोर्ट पर शुक्रवार को लखनऊ में विश्वविद्यालय के चारों आरोपी कर्मचारी स्वामी सरन, सतेन्द्र पाल सिंह, लक्ष्मण यादव और डॉ. साकेत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया था। 48 घंटे तक सभी के जेल में रहने को आधार मानते हुए कुलसचिव की रिपोर्ट पर वीसी ने सभी को निलंबित कर दिया है।
आगरा वरिष्ठ संवाददाताडॉ. भीमराव अंबेडकर विवि आगरा में हुए फर्जी बीएड 2004-05 डिग्री मामले में लखनऊ में गिरफ्तार चारों कर्मचारियों को आगरा विवि प्रशासन ने शनिवार को सस्पेंडकर दिया।कुलसचिव की रिपोर्ट पर कुलपति ने यह कार्रवाई की है।एसआईटी की रिपोर्ट पर शुक्रवार को लखनऊ में विश्वविद्यालय के चारों आरोपी कर्मचारी स्वामी सरन, सतेन्द्र पाल सिंह, लक्ष्मण यादव और डॉ. साकेत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया था। 48 घंटे तक सभी के जेल में रहने को आधार मानते हुए कुलसचिव की रिपोर्ट पर वीसी ने सभी को निलंबित कर दिया है।
4570 शिक्षकों पर गाजर्! ी ि
No comments:
Write comments