केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं पास छात्रओं को प्रत्येक महीने पांच सौ रुपये की छात्रवृत्ति देगा। इस छात्रवृत्ति के लिए दसवीं की परीक्षा में 60 फीसद (6.2 सीजीपीए) अंक प्राप्त करने वाली छात्रएं 15 नवंबर तक आवेदन कर सकती हैं। बशर्ते वह अपने अभिभावकों की इकलौती संतान (बेटी) हों।
सीबीएसई ने होनहार छात्रओं को प्रोत्साहित करने के लिए मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड योजना शुरू की है। इसके तहत जिन छात्रओं ने सीबीएसई संबद्ध स्कूलों से बीते शैक्षणिक वर्ष में दसवीं की परीक्षा पास की है और अभी 11वीं कक्षा में पढ़ रही है। वे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकती हैं। हालांकि इस अकादमिक सत्र में उनकी ट्यूशन फीस प्रत्येक महीने 1500 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। सीबीएसई अधिकारी के अनुसार यह छात्रवृत्ति अधिकतम दो वर्ष के लिए प्रदान की जाएगी, लेकिन अगले सत्र में छात्रवृत्ति का नवीनीकरण तब होगा, जब छात्र 50 फीसद अंकों के साथ पास होती है। अधिकारी ने बताया कि भारतीय मूल की छात्रओं को ही यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके तहत देश में संबद्ध स्कूलों की छात्रओं को पांच सौ रुपये प्रत्येक महीने व विदेश में संबद्ध स्कूलों की छात्रओं को छह हजार रुपये प्रत्येक महीने प्रदान किए जाएंगे। अधिकारी ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए छात्रओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसमें दसवीं कक्षा के अंक पत्र का रोल नंबर व सर्टिफिकेट का नंबर अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा।जासं, न
No comments:
Write comments