शाहजहाँपुर : आगरा, अलीगढ़, कासगंज, मथुरा तथा फिरोजाबाद के कॉलेज से हासिल की थी फर्जी बीएड उपाधि, 18 शिक्षकों को बर्खास्तगी व वेतन रिकवरी का नोटिस
कलान, मिर्जापुर के दस, मदनापुर के दो तथा ददरौल, कांट, खुटार तथा बंडा ब्लाक के शिक्षक शामिल, 12 शिक्षकों को नोटिस रिसीव कराए
आगरा, अलीगढ़, कासगंज, मथुरा तथा फिरोजाबाद के कॉलेज से हासिल की थी फर्जी बीएड उपाधि, कुछ शिक्षक हो गए भूमिगत
आगरा के भीमराव अंबेडकर विवि से संबद्ध महाविद्यालयों से फर्जी बीएड डिग्री हासिल कर नौकरी करने वाले 18 शिक्षकों को बीएसए ने बर्खास्तगी व वेतन रिकवरी का नोटिस जारी किया है। आगरा, अलीगढ़, मथुरा, कासगंज तथा फिरोजाबाद के महाविद्यालयों की बीएड डिग्री के फर्जी सिद्ध होने के बाद सभी शिक्षकों के खिलाफ विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। 12 शिक्षकों को विद्यालय में ही नोटिस रिसीव करा दिए गए। छह शिक्षक कार्रवाई की भनक पाते ही भूमिगत हो गए। 1आगरा विवि से संबंधित महाविद्यालयों की फर्जी अंक तालिका से 4570 मुन्नाभाई शिक्षक बन गए। विशिष्ट बीटीसी के बाद सभी को बेसिक शिक्षा परिषद में नौकरी मिल गई। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लिया और फर्जी बीएड डिग्री से शिक्षक बने नटवरलाल के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। टेबुलेशन चार्ट से अधिक बीएड डिग्री निर्गत करने के साथ ही टम्बर्ड अंकतालिकाओं के यहां 18 शिक्षक पकड़े गए। बीएसए ने सभी के खिलाफ सेवा निरस्त करने के साथ ही वेतन रिकवरी के आदेश जारी कर दिए।पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिसोरी ब्लाक बंडा कार्यरत दिलीप सिंह पुत्र सूरज सिंह को शरदवीर सिंह पुत्र तुलसी प्रसाद आगरा पब्लिक टीचर्स ट्रेनिंग कालेज अतरोनी के अनुक्रमांक पर नौकरी करते पाया गया। बीएसए ने दोनों को चिन्हित करते हुए रिपोर्ट शासन को भेजन के साथ ही सभी आरोपी शिक्षकों के खिलाफ विभागीय व विधिक कार्रवाई की है।एक ही अनुक्रमांक पर दो नियुक्ति
No comments:
Write comments