निकाय चुनाव के मद्देनजर जनपद में इंटर तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में 20 से 22 नवंबर तक पढ़ाई नहीं होगी। 20 नवंबर को शैक्षणिक कार्य बंद रहेगा, जबकि 21 व 22 नवंबर को उन विद्यालयों में पूरी तरह से अवकाश रहेगा, जहां मतदान केंद्र नहीं बने हैं। जिन विद्यालयों में मतदान केंद्र बने हैं, वहां कार्यालय खुले रहेंगे। जिलाधिकारी की ओर से इस आशय का आदेश जारी किया गया है।चुनाव की तैयारियों के लिए निजी स्कूलों की बसों को प्रशासन ने अधिग्रहित किया है। इसके साथ ही शहर व कस्बा क्षेत्र के परिषदीय व कुछ निजी स्कूलों को पोलिंग बूथ बनाया गया है। मतदान की तैयारी 20 नवंबर से शुरू हो जाएगी, इसलिए 20 नवंबर को सभी स्कूलों में शैक्षणिक कार्य नहीं होगा। 21 व 22 नवंबर को विद्यालय पूरी तरह से बंद रहेंगे। 21 नवंबर को जिन विद्यालयों को मतदान केंद्र बनाया गया है, वहां कार्यालय खुला रहेगा और प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक उपस्थित रहेंगे। स्कूल के प्रधानाचार्य विद्यालयों पर पहुंचने वाली पोलिंग पार्टियों की सुविधा का ख्याल रखेंगे। अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रभुनाथ ने बताया कि जिस डिग्री कालेज में मतदान केंद्र होंगे, वहां भी अवकाश होगा।जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों में अवकाश का आदेश जारी कर दिया गया, लेकिन कई निजी विद्यालय इस आदेश को लेकर संशय में रहे और देर शाम तक उन्होंने अवकाश की सूचना नहीं दी। विद्यालयों की ओर से अवकाश की सूचना न मिलने के कारण अभिभावकों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी।’ चुनाव के मद्देनजर डीएम ने स्कूलों को बंद रखने के दिए ’ निजी स्कूलों से अवकाश की सूचना न मिलने से परेशान रहे अभिभावक
No comments:
Write comments