■ कांग्रेस ने खेला कर्मचारी कार्ड : हिमांचल प्रदेश विधान सभा चुनाव
★ घोषणापत्र के अनुसार 2003 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन नीति बहाल होगी।
शिमला : कांग्रेस ने बुधवार को चुनाव घोषणापत्र जारी कर भाजपा के विजन डॉक्यूमेंट का जवाब दिया। चुनाव घोषणापत्र में हर वर्ग के लिए लिए पार्टी ने कुछ न कुछ जरूर रखा है यानी हर वोट पर पार्टी की नजर है। मिशन रिपीट को अमलीजामा पहनाने के लिए पार्टी ने सभी वर्गो के लिए वादे किए हैं, लेकिन प्राथमिकता कर्मचारियों को दी है।
कांग्रेस ने अपने राज्य मुख्यालय राजीव भवन शिमला में बड़े नेताओं मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, हिमाचल प्रभारी सुशील कुमार शिंदे, स्क्रीनिंग कमेटी के मुखिया भंवर जितेंद्र सिंह, सहप्रभारी रंजीत रंजन व घोषणापत्र कमेटी के अध्यक्ष कौल सिंह समेत कई नेताओं की मौजूदगी में घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू नदारद रहे।
घोषणापत्र के अनुसार 2003 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन नीति बहाल होगी। 50 हजार मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप मिलेंगे। पार्टी ने बेरोजगारों, किसानों, पेंशनरों व दिहाड़ीदारों को भी रिझाने का प्रयास कर महंगाई को थामने का वादा किया है। मजदूरों की दिहाड़ी 210 रुपये से 350 रुपये की जाएगी। 1अगले पांच साल में सरकारी विभागों व सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में कम से कम डेढ़ लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। भू-अधिग्रहण के मामलों में फैक्टर टू का फॉमरूला लागू होगा। इसमें भू-मालिकों को मुआवजे के तौर पर जमीन के चार गुना दाम मिलेंगे।
No comments:
Write comments