इलाहाबाद मण्डल में एलटी-2012 के दौरान शिक्षक भर्ती मामले की फाइल गायब होने की जांच रिपोर्टअभी तक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने तैयार नहीं किया है।इससे संबंधित लोगों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हो पा रही है।एलटी-2012 में शिक्षक भर्ती के बाद से भर्तीसे संबंधित फाइल जेडी इलाहाबाद कार्यालय से गायब हो गयी थी। इस मामले की जांच के लिए पूर्वजेडी श्रीमती राज कुमारी वर्मा, पूर्व जेडी महेन्द्र कुमार एवं अनिल भूषण चतुव्रेदी ने शासन को लिखा था कि संबंधित बाबुओं को निलंबित करते हुए उनके खिलाफएफ आईआर दर्जकरवायी जाये जिससे कि शिक्षक भर्ती की गायब फाइल मिल सके।उधर, एलटी भर्तीसे संबंधित चार बाबुओं ने अपना लिखित बयान भी जांच समिति को दे दिया है लेकिन जांच समिति ने अभी तक एडी माध्यमिक को अपनी जांच रिपोर्टनहंी दिया है। प्रभारी एडी माध्यमिक विनय कुमार पाण्डेय ने 15 दिन पहले माध्यमिक शिक्षा निदेशक / सभापति के निर्देश पर मामले की आंतरिक जांच के लिए समिति का गठन किया था।इस समिति को तीन दिन में जांच करके रिपोर्टदेनी थी लेकिन अभी तक जांच रिपोर्ट एडी माध्यमिक को नहीं मिली है।इसी से समझा जा सकता है कि आंतरिक जांच मामले को लेकर शिक्षाधिकारी गंभीर नहीं है। इससे मामला उलझता चला जा रहा है जबकि जेडी इलाहाबाद श्रीमती माया निरंजन ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए शासन को अपनी संस्तुति दे दिया है। उनका कहना हैकि मामला इतना अधिक उलझ गया है कि बिना उच्च स्तरीय जांच के खुलासा नहंी हो पायेगा। इसके बाद भी मामले में वरिष्ठअधिकारी लीपापोती करने में पूरी तरह से लगे हुए है।
द सहारा न्यूज ब्यूरो इलाहाबाद।
No comments:
Write comments