महराजगंज : बीटीसी 2014 में निजी कालेज से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले समस्त प्रशिक्षुओं ने प्रथम सेमेस्टर का अंक-पत्र जारी किए जाने की मांग को लेकर सोमवार को अपर जिलाधिकारी से मुलाकात की तथा मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रशिक्षुओं ने कहा कि यदि अविलंब अंक-पत्र जारी नहीं हुआ तो उनका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। अभ्यर्थियों ने कहा कि अप्रैल 2016 में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा हुई थी, लेकिन डायट की लापरवाही की वजह से आंतरिक मूल्यांकन का अंक परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय नहीं भेजा गया। इससे छात्रों का परिणाम अपूर्ण आया। यदि उसे समय से नहीं सुधारा गया तो आने वाले भर्ती में जिले के 2014 बैच के बीटीसी प्रशिक्षु प्रतिभाग नहीं कर पाएंगे तथा उनका जीवन अंधकारमय हो जाएगा। प्रथम सेमेस्टर के आंतरिक मूल्यांकन के अंक को जोड़ते हुए प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र को उपलब्ध कराने के लिए डायट प्राचार्य को भी ज्ञापन दिया गया था मगर अभी तक उक्त मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ज्ञापन देने के दौरान गिरिजेश गुप्ता, गुफरान अली, महेंद्र प्रजापति, मनीष शर्मा, श्वेता पटेल, भानु प्रिया, अर्चना पटेल, अर्चना मिश्र, शिल्पी केडिया, अभिलाषा, किरन पटेल, हिमानी पटेल, प्रियंका, पूजा, मोनिका व सुहानी आदि मौजूद रहीं।
No comments:
Write comments