इलाहाबाद : बीटीसी 2014 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर के अभ्यर्थियों ने दूसरे दिन मंगलवार को भी परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर धरना जारी रखा। अभ्यर्थियों की मांग है कि उनका परीक्षा परिणाम टीईटी रिजल्ट से पहले घोषित किया जाए, ताकि वह शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल हो सकें। उनका कहना है कि धरना तब तक जारी रखेंगे, जब तक कि रिजल्ट की घोषणा का एलान नहीं हो जाता।
प्रशिक्षुओं ने बताया कि है उनके बैच के करीब 44 हजार प्रशिक्षुओं की परीक्षा 25 से 27 सितंबर तक हुई। अब तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं हो सका है, सरकार दिसंबर में प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती शुरू करने जा रही है। यदि भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से पहले उनका परिणाम घोषित नहीं हुआ तो वे उसमें शामिल नहीं हो सकेंगे। सचिव ने फिर कहा कि उनका प्रयास है कि बीटीसी 2014 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम जल्द घोषित कर दिया जाए। इसके बाद भी अभ्यर्थियों ने अनवरत धरना जारी रखने का निर्णय लिया है।
No comments:
Write comments