सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा यानी पीसीएस 2017 (प्रारंभिक) परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी करने में 54 दिन लगा देने वाले उप्र लोक सेवा आयोग की तैयारी पर प्रतियोगी छात्रों ने दो दिन में ही पानी फेर दिया। पीसीएस प्री 2017 की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर को करने के बाद आयोग ने इसकी उत्तर कुंजी जारी करने में 54 दिन लगा लगा दिए, जबकि अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैनिंग से पहले ही उत्तर कुंजी जारी हो जाएगी। वहीं, आयोग ने उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैनिंग पूरी करने के साथ उत्तर कुंजी वेबसाइट पर प्रदर्शित की। सचिव जगदीश का कहना है कि आपत्तियों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित प्रश्नों के उत्तर का परीक्षण कराया जाएगा। 24 नवंबर तक आपत्तियां संकलित करने के बाद उन पर सम्यक विचार होगा। उत्तर वास्तव में गलत होने पर उन पर अंक कैसे दिए जाएंगे इस पर भी विचार विमर्श होगा।
■ प्राइमरी का मास्टर ● कॉम का एंड्राइड एप
No comments:
Write comments