इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 के परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए शुक्रवार को डिबार केंद्रों की स्क्रीनिंग हो गई है। बीते वर्ष की परीक्षा के दौरान जिन कालेजों पर गड़बड़ियों के आरोप लगे उन पर घंटों मंथन चला। इसके बाद बोर्ड प्रशासन उसकी सूची तैयार करके शासन को भेज रहा है, वहां से अनुमोदन मिलने के बाद अगले सप्ताह औपचारिक सूची जारी की जाएगी, इसके बाद परीक्षा केंद्र निर्धारण की अनंतिम सूची जारी होगी।
यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए इस बार परीक्षा केंद्रों का निर्धारण मुख्यालय पर कंप्यूटर के जरिए हो रहा है। इसके लिए शासन पहले ही परीक्षा नीति जारी कर चुका है। नीति के तहत विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों को दिए जाने वाले अंकों की फीडिंग का कार्य भी पूरा हो चुका है। केंद्र निर्धारण की अनंतिम सूची जारी करने के पहले डिबार विद्यालयों की सूची का इंतजार रहा है। यह कार्य बोर्ड ने शुक्रवार को पूरा कर लिया है।
पिछले वर्ष जिन कालेजों की परीक्षा में गड़बड़ियां हुईं और उस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक व अन्य अफसरों की रिपोर्ट आईं उनकी पड़ताल की गई कि उस कालेज को इस बार केंद्र बनाया जाए या नहीं। सूत्रों की मानें तो पिछली वर्ष की परीक्षा में करीब एक सौ स्कूलों पर अंगुलियां उठी थी। उनकी रिपोर्ट अब बोर्ड प्रशासन शासन को भेज रहा है, वहां से अनुमोदन मिलने के बाद अगले सप्ताह डिबार केंद्रों की औपचारिक सूची जारी होगी। ज्ञात हो कि पिछले दो वर्षो से जो स्कूल डिबार हैं वह यथावत रहेंगे, केवल 2017 के विद्यालयों की सूची जारी होना शेष है।
बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्य आज पूरा हो गया है, अगले सप्ताह औपचारिक सूची जारी कर देंगे। केंद्रों की अनंतिम सूची जारी करके उस पर आपत्तियां ली जाएंगी।
No comments:
Write comments