आठ हजार पर्याप्त नहीं
इनसीनरेटर में होगी आग जलाने की व्यवस्था
राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत जनपद के 212 परिषदीय स्कूलों में इनसीनरेटर बनाए जायेंगे। इनका निर्माण ऐसे स्कूलों में कराया जाएगा, जहां बालिकाओं की संख्या ज्यादा है। इनसीनरेटर को बालिकाएं इस्तेमाल कर सकेंगी। केन्द्र सरकार स्वच्छता मिशन चला रही है। इसके तहत गांव-गांव सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं। घरों और रास्तों की सफाई पर खास ध्यान दिया जा रहा है। स्कूलों में भी सफाई पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन अब एक और सुविधा दी जाएगी। सर्वशिक्षा अभियान के तहत बालिका बाहुल्य जूनियर हाई स्कूलों में इनसीनरेटर का निर्माण कराया जाएगा। विभाग ने इसके लिए आठ हजार रुपये का बजट स्कूलों को दिया है। पैसा विद्यालय प्रबंध समितियों के खाते में भेज दिया गया है। इनसीनरेटर खासकर होशियार बालिकाओं के इस्तेमाल को बनाया जा रहा है। इनसीनरेटर में गंदे कपड़े आदि एकत्र किए जायेंगे। ताकि वे स्कूल परिसर में कहीं दिखाई न दें। इसमें एकत्र हुई गंदगी को नष्ट भी किया जाएगा।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता ने बीएसए को पत्र देकर कहा है कि निर्माण कार्य के लिए आठ हजार का बजट दिया गया है, लेकिन यह काफी नहीं है। इसमें साढ़े दस हजार की लागत आ रही है। इसलिए बजट को बढ़ाया जाए।
इनसीनरेटर में एकत्र हुई गंदगी को नष्ट किए जाने की व्यवस्था की जा रही है। इसमें दो-तीन वेंटीलेटर बनाए जायेंगे। इनमें से आग जलाने की व्यवस्था होगी। कुछ स्कूलों में इनका निर्माण शुरू कर दिया गया है।
No comments:
Write comments