एससीईआरटी (राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) परिषदीय स्कूलों के बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण क्षमता (टू डवलप साइंस टेम्परामेंट इन स्टूडेंट) मापने के लिए शोध करेगी। इसके लिए राज्य स्तर पर जिले के 6 स्कूलों का चयन किया जा चुका है। इन स्कूलों के 20-20 बच्चों व 6 शिक्षकों की पाइलेट टेस्टिंग की जाएगी। इसके लिए राज्य स्तर पर विकास चंद्र राय को राज्य संदर्भ दाता के रुप में चुना गया है।
एससीईआरटी समय-समय पर परिषदीय बच्चों की क्षमता का आंकलन करने के लिए कार्य कर रही है। पहले रेडियो के माध्यम से अंग्रेजी का प्रशिक्षण दिया गया। अब उनके अंदर सोचने व समझने की क्षमता और वैज्ञानिक दृष्टीकोण क्षमता का आंकलन करने के लिए कार्य कर रहा है। इसके लिए प्रदेश के जिलों को पांच जोन में बांटा गया है। गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, फैजाबाद को पांचवें जोन में रखा गया है। हर जिले से शोध को पूरा कराने के लिए एक-एक शिक्षकों का चयन किया गया है। गोरखपुर जिले से विकास चंद्र राय का चयन किया गया है। वह डायट के उप प्राचार्य प्रोफेसर जय प्रकाश की अध्यक्षता में इस कार्य को पूरा करेंगे।
एससीईआरटी द्वारा आयोजित कार्यशाला से प्रशिक्षित होकर आए विकास चंद्र राय ने बताया कि बच्चों के अंदर वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के लिए यह शोध कार्य किया जा रहा है। सभी कार्य राज्य स्तर से ही किये जा रहे हैं। शोध कार्य के लिए जिले के बड़हलगंज और बांसगांव बीआरसी केन्द्र के 3-3 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का चयन किया गया है। जहां पर पाइलेट टेस्टिंग के जरिए शोध किया जाएगा।
No comments:
Write comments