महराजगंज : 35 माह का लंबित मानदेय व नवीनीकरण की मांग को लेकर प्रेरक संघ ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अधिकारियों व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अपनी आवाज बुलंद की। जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार द्विवेदी ने कहा कि साक्षर भारत योजना के अंतर्गत जिले के प्रत्येक ग्राम सभा में एक महिला एवं एक पुरुष की नियुक्ति ग्राम सभा के संबंधित प्रावि. पर की गई है। प्रेरक अपने कार्यों का निर्वहन निष्ठा के साथ कर रहे हैं। प्रावि. में अध्यापकों की कमी के कारण शिक्षण का कार्य भी हम लोगों द्वारा किया जाता है। इसके साथ-साथ आर्थिक गणना, बाल गणना, बीएलओ एवं पल्स पोलियो के कार्यों का दायित्व भी प्रेरक सराकर के निर्देशानुसार कर रहे हैं। प्रेरक प्रति माह मात्र दो हजार रुपये पर ही कार्य कर रहे हैं। लेकिन प्रेरकों को मानदेय 35 माह से बकाया है। शासन द्वारा प्रेरकों का मानदेय सितंबर माह में भेजा गया था, लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण मानदेय नहीं बंट सका। लिहाजा मानदेय वापस चला गया था। अब फिर जिले में शासन द्वारा मानदेय भेजे गए दस दिनों से अधिक का समय हो गया है। बावजूद विभागीय लापरवाही के कारण आज तक नहीं बंट सका। उदासीनता के कारण भूखमरी के शिकार हैं। जांच कराकर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रेरकों का मानदेय अतिशीघ्र भुगतान कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान सुरेंद्र कुमार पटेल, अवध नारायण, रजनीश, अभिमन्यु, राहुल, नागेंद्र, धीरज, अजय पटेल, इरसाद आलम, वेद प्रकाश, उमाकांत, हेमंत पांडेय आदि बड़ी संख्या में प्रेरक उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments