महराजगंज : बेसिक शिक्षा विभाग के मंडल स्तरीय क्रीड़ा समारोह में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिले के 39 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। टीम विधा के खेलों में कुल 24 खिलाड़ी तथा व्यक्तिगत विधा के खेल में कुल 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। खिलाड़ियों के साथ तीन कोच व तीन प्रशिक्षक भी जाएंगे। जिला व्यायाम प्रशिक्षक अनिरुद्ध निराला ने बताया कि कुशीनगर जिले के रवींद्रनगर धूस में संपन्न हुए मंडलीय बेसिक क्रीड़ा समारोह में व्यक्तिगत विधा के खेल में दौड़ 50 मीटर में दूसरा व 400मीटर में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले रमजान, 100 व 200मी. दौड़ में पहला स्थान प्राप्त करने वाले उमेश पटेल, 200 मी. में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली अनूपा, 400मी. में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली सिंग्ला, 100, 200 व चार गुणो 100मी. रिले रेस में पहला स्थान प्राप्त करने वाले जलालुद्दीन, 200 व 600 मी. में पहला स्थान प्राप्त करने वाले अखिलेश यादव,चार गुणो 100मी. में पहला स्थान प्राप्त करने वाले रमेश व इरशाद, लंबी कूद में पहला स्थान प्राप्त करने वाले शैलेष पासवान, उंची कूद में पहला स्थान प्राप्त करने वाले मनीष पासवान, चक्र क्षेपण में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले बृजेश कुमार, 200 मी. दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली नेहा, गोला क्षेपण में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली प्रियंका पटेल का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इसी प्रकार प्राथमिक बालक वर्ग कबड्डी में पहला स्थान प्राप्त करने वाली प्राथमिक विद्यालय बेलवा टीकर की टीम तथा जूनियर बालिका वर्ग में पहला स्थान प्राप्त करने वाली उच्च प्राथमिक विद्यालय कुआंचाफ की टीम भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी।
तीन कोच व तीन प्रशिक्षक भी जाएंगे साथ :
एथलेटिक्स, कबड्डी व वालीबाल खेल में खिलाड़ियों के साथ प्रत्येक विधा के एक कोच व एक प्रशिक्षक भी जाएंगे। वह खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के दौरान उचित मार्गदर्शन देंगे जिससे की जिले का नाम रोशन करें।
तीन कोच व तीन प्रशिक्षक भी जाएंगे साथ :
एथलेटिक्स, कबड्डी व वालीबाल खेल में खिलाड़ियों के साथ प्रत्येक विधा के एक कोच व एक प्रशिक्षक भी जाएंगे। वह खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के दौरान उचित मार्गदर्शन देंगे जिससे की जिले का नाम रोशन करें।
No comments:
Write comments