विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा के लिए जिले के केंद्र बदल दिए गए हैं। दस दिसंबर को विभिन्न तहसीलों के पांच केंद्रों पर होने वाली परीक्षा के लिए 4812 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से केंद्र बदलने के बाबत विद्याज्ञान स्कूल के परियोजना निदेशक को जानकारी भेज दी गई है।
संशोधित परीक्षा केंद्रों के अनुसार आंवला तहसील के लिए नया केंद्र चाचा नेहरू इंटर कॉलेज को बनाया गया है। इसमें रामनगर, मझगवां, आलमपुर जाफराबाद, आंवला नगर के 508 बालक और 477 बालिकाएं परीक्षा देंगी। फरीदपुर तहसील का केंद्र श्यामसुंदर कन्या इंटर कॉलेज है। यहां फरीदपुर, भुता, फरीदपुर नगर के अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इनमें 321 बालक और 328 बालिकाएं हैं। वहीं नवाबगंज तहसील के अभ्यर्थियों का केंद्र अब जेपीएन इंटर कॉलेज है। इसमें नवाबगंज और भदपुरा के 401 बालक और 403 बालिकाओं ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया हुआ है। इसके अलावा बहेड़ी तहसील का केंद्र प्रो.केसर इंटर कॉलेज बनाया गया है। यहां 366 बालक और 389 बालिकाओं ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है।1ये सभी बहेड़ी, दमखोदा, शेरगढ़, बहेड़ी नगर ब्लॉक के हैं। वहीं सदर तहसील में कुल 1639 अभ्यर्थी अब राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रवेश परीक्षा देंगे। इनमें 835 बालक और 804 बालिका हैं, जो बिथरी चैनपुर, क्यारा, भोजीपुरा, मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी की है। बालिकाओं की प्रवेश परीक्षा सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े 12 बजे तक है। वहीं बालकों की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक होगी।
No comments:
Write comments