एसआईटी सीडी की जांच से फर्जी शिक्षकों का मिलान मंगलवार को पूरा कर लिया गया। लेकिन दोपहर बाद शासन के निर्देश पर अंतर्जनपदीय ट्रांसफर करा चुके शिक्षकों की जांच शुरू करा दी गई। जिसके चलते मंगलवार को फर्जी शिक्षकों की सूची निदेशालय के पास नहीं भेजी जा सकी। वित्तीय वर्ष 2012-13, 2013-14 तथा 2015-16 में अंतर्जनपदीय ट्रांसफर पर गए शिक्षकों की सूची तैयार कर ली गई है। अब इन शिक्षकों के अभिलेख उपलब्ध कराने के निर्देश जिले के खंड शिक्षाधिकारियों को दिए गए हैं। मंगलवार को निदेशालय से बीएसए कार्यालय निर्देश भेजे गए कि फर्जी शिक्षकों की रिपोर्ट तब तक न भेजी जाए जब तक अंतर्जनपदीय ट्रांसफर पर गए शिक्षकों की जांच न करा ली जाए। इन शिक्षकों को भी मूल जांच रिपोर्ट में शामिल कर रिपोर्ट देने के निर्देश बीएसए के पास पहुंचे। निर्देश के बाद तैयार की गई 91 फर्जी शिक्षकों की सूची को लखनऊ नहीं भेजा जा सका। बीएसए ने बताया कि अंतर्जनपदीय ट्रांसफर पर गए शिक्षकों की संख्या 500 से अधिक है।
No comments:
Write comments