महराजगंज : बेसिक शिक्षा विभाग की दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा समारोह का आयोजन सात एवं आठ नवंबर को बीआरसी परिसर में होगा। ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की जिम्मेदारी संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई है। बेसिक क्रीड़ा समारोह में प्राइमरी संवर्ग में सात विधा की तथा जूनियर संवर्ग में 16 विधा की प्रतियोगिता आयोजित होगी।
बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि बालक व बालिका वर्ग में प्राथमिक संवर्ग में दौड़, लंबी कूद, अंत्याक्षरी, सुलेख, जिमिनास्टिक, कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता आयोजित होगी। जूनियर स्तर पर दौड़, लंबी कूद, उंची कूद, गोला क्षेपण, चक्र क्षेपण जिमिनास्टिक, पीटी व्यायाम, रिले रेस, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, समूह गान, राष्ट्रीय गीत, लोकगीत, लोकनृत्य व राष्ट्रीय एकांकी का आयोजन होगा। समापन के उपरांत 10 से 12 नवंबर तक जिला स्तरीय बेसिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन होगा। जिसकी जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी सदर व परतावल को संयुक्त रुप से प्रदान की गई है।
बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि बालक व बालिका वर्ग में प्राथमिक संवर्ग में दौड़, लंबी कूद, अंत्याक्षरी, सुलेख, जिमिनास्टिक, कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता आयोजित होगी। जूनियर स्तर पर दौड़, लंबी कूद, उंची कूद, गोला क्षेपण, चक्र क्षेपण जिमिनास्टिक, पीटी व्यायाम, रिले रेस, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, समूह गान, राष्ट्रीय गीत, लोकगीत, लोकनृत्य व राष्ट्रीय एकांकी का आयोजन होगा। समापन के उपरांत 10 से 12 नवंबर तक जिला स्तरीय बेसिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन होगा। जिसकी जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी सदर व परतावल को संयुक्त रुप से प्रदान की गई है।
No comments:
Write comments