महराजगंज : ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ सोमवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय खजुरिया के प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक बजरंग बहादुर सिंह व विशिष्ठ अतिथि विवेका पांडेय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि खेल हमें अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा देता है। खेलकूद के द्वारा बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। खेल कूद प्रतियोगिता में फरेंदा विकास खंड के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। प्रथम दिन दौड़, सुलेख सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मो. यासीन, आनंदपाल गौतम, श्रीचंद ने भी संबोधित किया। आभार ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी हेमवंत कुमार ने किया।1संचालन नरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने किया। प्रतियोगिता का समापन आठ नवंबर को होगा। इस अवसर बृजेश विश्वकर्मा, शैलेष कुमार पांडेय, कैलाश नाथ मौर्य, अवधेश वर्मा, प्रद्युम्न सिंह, मीनू उपाध्याय, सर्वदा तिवारी, प्रज्ञा श्रीवास्तव, अंकिता सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
अन्य ब्लाकों में दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज से।
No comments:
Write comments