जिले में विद्यालयों को डाटा ऑनलाइन यू डायस पर फीड न होने पर खंड शिक्षा अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। इस संबंध में बीएसए की ओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों पत्र जारी कर चेतावनी दी है। भारत सरकार की बेवसाइट पर यू डायस के माध्यम से प्रति वर्ष विद्यार्थियों को डाटा आन लाइन किए जाने का प्राविधान है। इसके लिए जिले में कक्षा एक से 12 तक के विद्यार्थियों को विवरण ऑनलाइन किया जाना था। इसके सभी विद्यालयों से प्रपत्र के माध्यम से डाटा उपलब्ध कराके उसको खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन पर फीड कर आन लाइन किया जाना था। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को समय समय पर प्रत्र लिखकर डाटा फीड कराने को कहा गया था।
इसके बावजूद अभी तक सभी विद्यालयों को डाटा आन लाइन नहीं किया गया है। परियोजना कार्यालय से पत्र आया था और जल्द से जल्द डाटा फीड कराने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी मसीहु़ज्जमा सिद्दीकी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह 10 नवंबर तक हर हाल में विकास खंड के सभी कक्षा एक से 12 तक विद्यालयों को डाटा ऑनलाइन कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने जारी आदेश में कहा कि अगर डाटा फीड नहीं हुआ तो संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी का वेतन रोका जाएगा साथ ही उनके विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्ट के लिए उच्चाधिकारियों को संस्तुति कर दी जाएगी
No comments:
Write comments