परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्ता सुधार के लिए एक नया प्रयास किया गया है। विकास खंडों में तैनात सह समन्वयकों को विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान कक्षा अवलोकन भी करना होगा। इसके लिए एक विशेष मोबाइल एप तैयार किया गया है। जिसमें निरीक्षण के सभी ¨बदु होंगे और एबीआरसी उसी के अनुसार कक्षा अवलोकन करेंगे।
■ प्राइमरी का मास्टर ● कॉम का एंड्राइड एप
विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बहुत से संसाधन दिए गए हैं। समय-समय पर विद्यालयों का अनुश्रवण भी कराया जाता है। इसके लिए विकास खंडों में एबीआरसी नियुक्त किए गए हैं। विभिन्न विषयों के एबीआरसी के दायित्वों में प्रमुख दायित्व विद्यालयों का निरीक्षण कर सुधार कर आवश्यक कदम उठाना भी है। इसके लिए शासन स्तर से दिशा निर्देश भी जारी होते रहते हैं। अब बेसिक शिक्षा निदेशालय से विद्यालय अनुश्रवण के दौरान सह समन्वयकों द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से कक्षा अवलोकन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। निदेशक ने बताया कि कक्षा अवलोकन आसानी से करने के लिए एससीईआरटी द्वारा यूनीसेफ के सहयोग से मोबाइल एप विकसित किया गया है। इस ऐप के आधार पर सीमैट में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सह समन्वयकों का अभिमुखीकरण कराया जा रहा है। इस मोबाइल एप को सभी एबीआरसी अपने मोबाइल में डाउनलोड करेंगे और उसके आधार पर विद्यालयों का भ्रमण कर कक्षा अवलोकन करेंगे। सह समन्वयक विद्यालय भ्रमण के पूर्व की तैयारी, विद्यालय भ्रमण के दौरान की जाने वाली गतिविधियों एवं भ्रमण बाद के क्रियाकलापों को स्पष्ट रूप से समझ लेंगे। बीएसए ने बताया कि निदेशालय से फरमान आया है और उसी के अनुसार काम किया जाएगा।
No comments:
Write comments