राजधानी के परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठ तक के एक लाख 67 हजार बच्चों को निकाय चुनाव के बाद जूता-मोजा मिल सकेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार राजधानी के चार ब्लाकों में जूते की आपूत्तर्ि हो चुकी है तथा जल्द ही अन्य ब्लाकों में भी आपूत्तर्ि हो जाएगी। चुनाव बाद बच्चों में इसका वितरण किया जाएगा। ज्ञात हो राजकीय, सहायता प्राप्त, परिषदीय व एडेड मदरसा आदि विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक बच्चों को मिड-डे-मील, बैग, यूनीफार्म से लेकर कई सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। अब राज्य सरकार ने परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को जूता-मोजा देने का निर्णय लिया है। मौजूदा समय में राजधानी में राजकीय, एडेड, परिषदीय व मदरसो को मिलाकर 2031 स्कूलों में लगभग दो लाख नौ हजार बच्चे पंजीकृत हैं। इनमें से 1840 परिषदीय विद्यालयों में एक लाख 67 हजार बच्चों को यह सुविधा प्रदान की जानी है। गत दिनों बेसिक शिक्षा निदेशक ने निर्देश जारी किए थे कि जूता व मोजा का विद्यालयवार वितरण कराए जाने की व्यवस्था खण्ड/नगर शिीा अधिकारी द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता पर सुनिश्चित की जाए, लेकिन राजधानी सहित अन्य कई जनपदों में जूता-मोजा वितरण का कार्य नहीं कराया गया।
No comments:
Write comments