निकाय चुनाव की आचार संहिता में भी बेसिक शिक्षा विभाग टेंडर प्रक्रिया कर रहा है। सोमवार को में बालिका शिक्षा के लिए सात कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चल रहे हैं। इनमें सौ-सौ बालिकाओं को आवासीय शिक्षा दी जा रही है। इनके रहन-सहन का पूरा सामान और खर्च बेसिक शिक्षा विभाग ही उठाता है। अब सर्दी का मौसम आ गया। इसलिए बालिकाओं के लिए गर्म कपड़े, कंबल, लिहाफ आदि की खरीदारी की जानी है, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाई जा रही है। विभाग ने सामान की खरीद के लिए सोमवार तक टेंडर मांगे थे। समय पूरा होने पर सोमवार को बीएसए कार्यालय में टेंडर खोल दिए गए, लेकिन फाइनल नहीं किए गए हैं। आचार संहिता में टेंडर खोलने को कुछ लोगों ने उल्लंघन माना है, जिसकी शिकायत भी निर्वाचन आयोग से की गई है। आयोग से कहा है कि निकाय चुनाव की आचार संहिता लगी है। ऐसे में कोई भी नया काम स्वीकृत नहीं किया जा सकता, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग टेंडर कर रहा है, जिसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाए।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सामान खरीद के टेंडर कर सामान प्रक्रिया है, जो आचार संहिता के दायरे में नहीं आती है। आचार संहिता में निकायों में कोई टेंडर नहीं किए जा सकते। -शिवसहाय अवस्थी, जिलाधिकारीटेंडर प्रक्रिया पहले से चल रही है। सोमवार को कमेटी ने टेंडर खोले हैं, फाइनल नहीं किए हैं। फिर भी निर्वाचन कार्यालय से संपर्क किया जाएगा, तभी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। -सर्वदानंद, बीएसए
No comments:
Write comments