यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में विद्यार्थियों का आधारकार्ड बनवाने की जिम्मेदारी प्रधानाचार्यो की होगी। लिखित परीक्षा के पहले सभी पंजीकृत परीक्षार्थियों के आधारकार्ड बनाए जाने के लिए सुनिश्चित करना होगा। छात्रों का आधार कार्ड न बनने की स्थिति में प्रधानाचार्यो का वेतन तक रोका जा सकता है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में डुप्लीकेसी रोकने कदम उठाया गया है। परीक्षा केंद्रों पर वही छात्र परीक्षा दें जो पंजीकृत हैं। इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि प्रवेशपत्र के साथ आधार कार्ड की अनिवार्यता का आदेश अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा) ने जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिया है। उन्होंने बताया कि इस आदेश पर अमल कराने के लिए स्कूल के प्रधानाचार्यो को पत्र लिखा जा रहा है। जपनद में लगभग सवा लाख अभ्यर्थी इस वर्ष हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के पंजीकरण के साथ संलग्न सूची में लगभग 80 प्रतिशत अभ्यर्थियों के आधारकार्ड बन चुके हैं।
No comments:
Write comments