उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यसमिति में एक नया गुट सामने आया है, जिसका गठन प्रदेश कार्यसमिति की ओर से करने का पत्र जारी हुआ है। बड़ी बात यह है कि जिलाध्यक्ष और जिला महामंत्री को पद से हटाने का जिक्र भी पत्र में किया गया है। इससे शिक्षकों में भ्रम की स्थिति बनी हुई।
प्रांतीय कार्यसमिति अध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्र और महामंत्री उमाशंकर सिंह के हस्ताक्षर वाले पत्र के अनुसार बरेली के जिलाध्यक्ष और जिलामंत्री दोनों को संगठन विरोधी आचरण के में तत्काल प्रभाव से पदच्युत कर छह सदस्यीय संयोजन समिति गठित की है। ये चुनाव होने तक तदर्थ समिति के रूप में काम करेगी। इसमें सत्यप्रकाश को संयोजक, देशबंधु गंगवार, हरेंद्र सिंह एवं रानू को सह संयोजक, अरविंद गंगवार एवं रीना गौड़ को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
इनकी भी सुनें प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान और शिक्षक नेता नरेश चंद्र गंगवार का कहना है कि तदर्थ समिति नाम से बनाई गई यह समिति फर्जी है। यह लोग केवल शिक्षकों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। इससे ज्यादा कुछ भी नहीं है।’
No comments:
Write comments