इलाहाबाद : यूपी बोर्ड के विद्यालयों में बदले पाठ्यक्रम की किताबें फरवरी से मार्च में बाजार में आने के आसार हैं। शासन ने मंगलवार को किताबें मुहैया कराने के लिए विस्तृत चर्चा की है, लेकिन अभी कुछ बिंदुओं पर चर्चा अगले माह होगी। उसके बाद ही प्रकाशकों का कार्य शुरू होगा। मंगलवार की बैठक में उत्तराखंड व झारखंड में अपनाए जा चुके प्रयोग पर भी विस्तार से मंथन हुआ। किताबों का प्रकाशन कब से शुरू होगा इस पर अंतिम सहमति अभी नहीं पाई है, लेकिन यह जरूर तय हो गया है कि अप्रैल से पहले किताबों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि पाठ्य पुस्तकों के लिए अगले माह भी एक या फिर दो बैठकें हो सकती हैं, उसी में सारा निर्णय हो जाएगा।
■ प्राइमरी का मास्टर ● कॉम का एंड्राइड एप
No comments:
Write comments