महराजगंज : बृजमनगंज के हर छोटे बड़े कस्बों, चौराहों व गांवों मे बिना मान्यता के विद्यालय फल फूल रहे है। सरकार के लाख प्रयास के बावजूद इन विद्यालयों पर कोई पाबंदी नहीं लग पाई है। अवैध तरीके से संचालित हो रहे ये विद्यालय धड़ल्ले से चल रहे हैं। विभाग बेपरवाह होकर तमाशबीन बना हुआ है। लोगों को उम्मीद थी कि नये शैक्षिक सत्र में यह स्कूल जरुर बंद हो जाएंगे। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले सरकारी स्कूलों में दाखिला लेंगे सरकारी सुविधाओं से लैश हो सरकारी, योजनाओं का लाभ उठाएंगे, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग की मिली भगत से विद्यालय बंद होने के बजाय दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। जिस पर किसी भी जिम्मेदार की निगाह नहीं पड रही हैं। सरकार के सारे दावे बेमानी साबित हो रहे हैं। भाजपा सरकार ने बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों पर पाबंदी लगाने का फरमान जारी किया था, यह भी कहा था कि यदि आदेश की अवहेलना करते हैं तो एक लाख रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा। यदि निर्गत आदेश का उल्लंघन करते हुए पाये जाए तो 10 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से अर्थदंड लगाने का प्राविधान किया गया था। पूरे जिले में जारी नये नियमों को कड़ाई से अनुपालन कराने का फरमान जारी हुआ था, लेकिन सरकार की सारे नियम नियमावली फाइलों मे कैद हो के रह गए धरातल पर कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है। इससे साबित होता है कि योगी सरकार के कड़े निर्देश का स्थानीय स्तर पर कोई असर नहीं है।तहसील क्षेत्र के हर छोटे बड़े कस्बों चौराहों व गांवों मे धड़ल्ले से बिना मान्यता के विद्यालय बेहिचक फल फूल रहे हैं। जिम्मेदार बेपरवाह बन सरकारी फरमान का मजाक उड़ा रहे हैं।
No comments:
Write comments