16448 शिक्षक भर्ती : प्रथम वरीयता के लिए सीतापुर में आवेदन कर पाई थी नौकरी, 5 शिक्षिकाओं की नियुक्ति निरस्त
धता बताकर 16,448 प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में गाजियाबाद डायट से बीटीसी करने वाले पांच शिक्षकों को बीएसए ने बुधवार को बर्खास्त कर दिया। इस बात जांच पिछले कई महीनों से चल रही थी। बताते चलें कि सपा शासनकाल में 16,448 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती की गई थी। इसमें प्रावधान था कि जिस जनपद से बीटीसी किया हो उसी में आवेदन को प्राथमिकता दें। गाजियाबाद डायट से बीटीसी किए हुए पांच अभ्यर्थियों ने प्रावधानों की धज्जियां उड़ाते हुए भर्ती प्रक्रिया में सीतापुर जिले को प्राथामिकता दे दी। इसमें खैराबाद ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नन्दापुर की शिक्षिका युक्ति गुप्ता, ऐलिया के प्राथमिक विद्यालय पचैनापुर की शिक्षिका रूबी कटारिया, खैराबाद के प्राथमिक विद्यालय रफादपुर की शिक्षिका पूनम कुंसल, ऐलिया के प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका नीतू और इसी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका सविता शामिल हैं। इन सभी शिक्षकों की जांच पिछले कई महीनों से चल रही थी।
No comments:
Write comments