महराजगंज : प्रदेश की योगी सरकार ने फल वितरण योजना को लेकर सात माह तक बने उहापोह की स्थिति को समाप्त करते हुए उसे फिर से शुरू करने के निर्देश दिए हैं। स्कूली बच्चों को अब पहले की तरह से ही सप्ताह में एक दिन फल प्रदान किया जाएगा। मार्च में प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद से ही परिषदीय स्कूल के बच्चों को फल वितरित किए जाने में ज्यादातर जगहों पर लापरवाही देखने को मिला था। सत्ता बदलने के बाद से ही सरकार द्वारा सात माह तक इस संदर्भ में रुख स्पष्ट नहीं किया गया। जिससे कुछ जगहों पर बच्चों को कभी-कभार फल दिया जाता था तो कुछ जगहों पर नही। भविष्य में भुगतान फंसने की डर से ज्यादातर जगहों पर नियमित रूप से फल का वितरण नहीं किया गया। लगभग सात माह तक बने उहापोह को समाप्त करते हुए शासन ने फल वितरण योजना को आगे भी जारी रखने को हरी झंडी दे दी है। मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक ने तीन नवंबर को जिला प्रशासन व बेसिक शिक्षा विभाग को पत्र भेजकर स्कूली बच्चों को नियमित रूप से सप्ताह में एक दिन फल वितरित किए जाने का निर्देश दिया है। यह भी कहा गया है कि अप्रैल से अक्टूबर तक विद्यालयों में वितरित किए गए फल के सापेक्ष व्यय धनराशि की सूचना भी तीन दिन के अंदर प्राधिकरण को उपलब्ध कराया जाए। शासन को सूचना भेजने की दिशा में चल रही तैयारी: मध्यान्ह भोजन योजना के जिला समन्वयक शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि शासन द्वारा मांगी गई सूचना को उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है।
No comments:
Write comments