नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए कई दिनों से चल रही माथापच्ची को शनिवार को केंद्र बनाकर विराम दे दिया गया। 26 केंद्रों में परीक्षा आयोजित कराए जाने की सूचना आला अफसरों को दी गई है। इस वर्ष की प्रवेश परीक्षा में छात्र-छात्रओं की संख्या 9,500 जा पहुंची है। इसमें इजाफे की संभावना है कारण कि आनलाइन आवेदन के लिए एक सप्ताह का समय बढ़ा दिया गया है। जवाहर नवोदय विद्यालय सरकंडी में संचालित हो रहा है। इस विद्यालय की बढ़ती लोकप्रियता के चलते प्रवेशार्थियों की लंबी दावेदारी उजागर हुई है। प्रवेश प्रक्रिया को लेकर 10 फरवरी को लिखित परीक्षा सुबह 11 से 1 बजे के मध्य कराने का निर्णय लिया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहयोग से होने वाली परीक्षा 26 केंद्रों में होगी। जिसमें बालक-बालिका इंटर कॉलेज गोपालगंज, इंका रेवाड़ी, सरस्वती विद्या मंदिर ¨बदकी एवं खागा, इंका खजुहा, जानकी बकेवर, ¨बदकी के नेहरू, सरस्वती विद्या मंदिर इंका, अमौली के बल्देव गिरि एवं बद्री प्रसाद दुली चंद्र, आदर्श जहानाबाद, गांधी स्मारक जहानाबाद, महर्षि विद्या मंदिर मुख्यालय, एचएन बहुगुणा व पीसीपी हुसेनगंज, एएस कॉलेज, भानुमती थरियांव, आदर्श बहरामपुर, जनता गाजीपुर, बहुआ इंका, आशा सिंह खागा, सरस्वती बाल मंदिर शहजादपुर खागा, जनहितकारी खागा, शुकदेव इंका हैं। नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य एके पाण्डेय ने बताया कि इसबार रिकार्ड साढ़े नौ हजार बच्चे प्रवेश परीक्षा देंगे।
No comments:
Write comments