इलाहाबाद प्रमुख संवाददाताबरसात में स्कूल में पानी भर जाने के कारण कोरांव के दो शिक्षकों ने बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होने दी। सड़क पर ही पाठशाला लगा दी थी। इन दोनों अध्यापकों को मंडलायुक्त आशीष गोयल ने शनिवार को विशेष प्रशंसा पत्र दिया।बीते 26 अगस्त को कोरांव के राधिका तिवारी का पूरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में बारिश से पानी भर गया था। इस विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उर्मिला राजपूत व अध्यापक राधेश्याम ने सड़क के किनारे बच्चों को बैठाकर पठन-पाठन जारी रखा। 27 अगस्त के अंक में ‘हिन्दुस्तान’ ने इस खबर को फोटो के साथ प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मंडलायुक्त ने इस खबर का संज्ञान लिया। फिर जांच भी कराई। इसके बाद उन्होंने प्रधानाध्यापिका व शिक्षक को प्रशंसा पत्र जारी करने का निर्णय लिया। दरअसल, मंडलायुक्त ने मंडल के चारों जिलों के बीएसए से शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों की रिपोर्ट मांगी थी। कई विद्यालयों की रिपोर्ट भी आ गई है। लेकिन उन्होंने ‘हिन्दुस्तान’ में छपी खबर को पूरी तरह से प्रामाणिक माना। जांच के बाद अन्य विद्यालयों के शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा।
26 अगस्त को राधिका तिवारी का पूरा स्कूल में पानी भरने के बाद सड़क पर लगी थी क्लास।
No comments:
Write comments