सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्यों की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं। शिक्षकों ने प्रधानाचार्यों की नियुक्ति लिखित परीक्षा के माध्यम से कराने की मांग उठाई है। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को पत्र भेजकर अनुरोध किया गया है।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रधानाचार्यों की भर्ती के लिए शिक्षकों से आवेदन लेता और शिक्षण अनुभव, शोध प्रकाशन समेत अन्य बिन्दुओं पर मेरिट बनाते हुए साक्षात्कार लेता है। चयन बोर्ड की साक्षात्कार प्रक्रिया पर तमाम अवसरों पर सवाल उठते रहे हैं। नंबर देने में भेदभाव के आरोप भी लगते रहे हैं।
No comments:
Write comments