खंड शिक्षाधिकारी शाहिद हुसैन खां ने कहा कि शिक्षक बच्चों को नवाचार द्वारा खेल-खेल में शिक्षा दें। गुरुवार को वह खौद संसाधन केंद्र पर अर¨वदो सोसाइटी द्वारा आयोजित शिक्षा में शून्य निवेश के तीन दिवसीय के समापन अवसर पर शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे।
प्रशिक्षण में खास तौर पर इस बात पर जोर दिया गया कि किस प्रकार शिक्षक शून्य निवेश का प्रयोग कर शिक्षा के स्तर और गुणवत्ता में सुधार ला सकते हैं। प्रशिक्षण में खेल एवं गतिविधि शिक्षण पर जोर दिया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन मास्टर ट्रेनर दीपक पुंडीर ने रचनात्मकता का समायोजन, समस्याओं का आकलन, पारस्परिक रूप से समस्याओं का समाधान, मानवीय मूल्यों का विस्तार के साथ ही शिक्षक एवं छात्रों के साथ संबंधों की चर्चा की गई।
अर¨वदो सोसाइटी द्वारा प्रशिक्षण में ट्रेनरों ने बाल संसद का निर्माण करने, खेल-खेल में शिक्षा व शिल्प से बालक के सर्वांगीण विकास पर बल, अभिनव शिक्षण तकनीक, भविष्य सृजन, सामुदायिक सहभागिता, कांसेप्ट मै¨पग, सरल अंग्रेजी अधिगम, चित्र कथा के साथ शिक्षण, दैनिक बाल अखबार एवं छात्र प्रोफाइल आदि नवाचारों को विद्यालय में प्राध्यापकों को अपनाने पर बल दिया। प्रशिक्षण संपन्न अवसर पर खंड शिक्षाधिकारी शाहिद हुसैन खां ने कहा कि नवाचार आज की आवश्यकता है।
प्रशिक्षण में आए शिक्षकों से आह्वान किया कि वह अपने विद्यालय में नियमित रूप से बच्चों को नवाचार एवं गतिविधयों के द्वारा शिक्षा दिलाएं। बोले कि खेलना बच्चों का स्वभाव होता है। नवाचार के द्वारा ही शिक्षा से संबधित चुनौतियों से निपटा जा सकता है। इस मौके पर आबिद हुसैन, मुजाहिद खां, आमिर खान, सुधांशु भारद्वाज, अभिषेक शर्मा, चेतना सिंह, प्रदीप कुमार, प्रवेश कुमार, चंचल, दीपक कुमार, विवेक कुमार, किरन भारद्वाज एवं शमा परवीन आदि मौजूद रहे।’>>खौद संसाधन केंद्र पर संपन्न हुआ तीन दिवसीय शिविर
No comments:
Write comments