राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड भर्ती 2012 की उच्च स्तरीय जांच की सिफारिश संयुक्त शिक्षा निदेशक माया निरंजन ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक अवध नरेश शर्मा से की है। साढ़े चार महीने से एलटी भर्ती से जुड़े दस्तावेज नहीं मिलने और अपने कार्यालय के बाबुओं की मिलीभगत को गंभीरता से लेते हुए जेडी ने निदेशक से पूरे मामले की जांच करवाने का अनुरोध किया है।प्रदेशभर के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में 1400 से अधिक एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती 2012 में एकेडमिक रिकार्ड (हाईस्कूल, इंटर, स्नातक व प्रशिक्षण) के अंकों के आधार पर हुई थी। इसमें तमाम अभ्यर्थियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए अधिक अंक दिखाकर सरकारी टीचरी हथिया ली। भर्ती के बाद चयनित शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन कराए बगैर वेतन भी जारी कर दिया गया। पिछले साल 13 अक्तूबर को हिन्दुस्तान में 6645 एलटी ग्रेड भर्ती में यूपी बोर्ड के रिकार्ड बदलने का समाचार प्रकाशित होने के बाद 2012 की जांच की मांग भी उठने लगी। 2012 की भर्ती में हुई धांधली की शिकायतें बढ़ने पर पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने सभी जेडी को 2012 में नियुक्त एलटी ग्रेड शिक्षकों के दस्तावेजों के सत्यापन के निर्देश दिए थे।
No comments:
Write comments