प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों में गोदभराई व अन्नप्राशन जैसे कार्यक्रमों के आयोजन और बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। यह कार्यक्रम समुदाय आधारित हैं इसलिए इनके आयोजनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। सरकार ने इसके आयोजन के लिए एडवांस पैसा भी दे दिया है।
दरअसल, आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व छोटे बच्चों के अन्नप्राशन जैसे समुदाय आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यह योजना 41 जिलों की 91179 आंगनबाड़ी केंद्रों में चल रही है। इसके लिए सरकार एडवांस में पैसा देती है। अभी प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में प्रति माह इस तरह के दो कार्यक्रम ही आयोजित किए जाते हैं।
इस कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए सरकार ने अब इस तरह के तीन कार्यक्रम प्रति माह आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सरकार ने 6.88 करोड़ रुपये जारी भी कर दिए हैं। सरकार ने इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक समुदाय को जोड़ने के निर्देश दिए हैं। यह कार्यक्रम दिसंबर व जनवरी में होंगे।
No comments:
Write comments