नई दिल्ली: विद्यार्थियों के बीच विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए सरकार मोबाइल एप के जरिये एक राष्ट्रव्यापी विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन करेगी। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आइटी राज्यमंत्री अल्फोंस जोसेफ कन्ननथनम ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि दुनिया में पहली बार सरकार इतनी बड़ी संख्या में लोगों की एप आधारित परीक्षा लेने जा रही है।
विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) मोबाइल एप लांच करते हुए कन्ननथनम ने कहा, ‘91,000 विद्यार्थियों ने अभी तक पंजीकरण (राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा परीक्षा) कराया है। हम देशभर में 2078 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन करेंगे।’ परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को किया जाएगा। परीक्षा दो वर्गो में कराई जाएगी। पहला वर्ग जूनियर कक्षाओं (कक्षा 6 से 8) का और दूसरा वर्ग सीनियर कक्षाओं (कक्षा 9 से 12) का है। इसका पाठ्यक्रम ऑनलाइन उपलब्ध है।
No comments:
Write comments