आधार नंबर लिंक न होने पर बेसिक अध्यापकों के वेतन में पेंच फंसने की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में जिन अध्यापकों का विवरण पर्सनल इंफारमेशन सिस्टम पर अपलोड तथा आधार से लिंक नही होगा। उन्हें दिसंबर में वेतन का भुगतान नही हो सकेगा। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में 5500 से अधिक अध्यापक कार्यरत है।
■ प्राइमरी का मास्टर ● कॉम का एंड्राइड एप
इन दिनों बेसिक शिक्षा विभाग की बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से कई उपाय किए जा रहे है। स्कूलों में बच्चों को ड्रेस, मिड-डे-मील, बैग, जूते-मौजे आदि दिलाएं जाने के बाद स्वेटर देने की तैयारी चल रही है। स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों को निर्धारित समय से वेतन दिलाने के लिए विभाग ने पहल की है। बताते चलें कि निदेशक बेसिक शिक्षा डा.सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने माह के प्रथम सप्ताह में जारी आदेश में कहा था कि अध्यापकों का विवरण पर्सनल इंफॉरमेशन सिस्टम पर अपलोड कर उनका डाटा आधार से लिंक कराया जाए।
वित्त नियंत्रक की ओर से भी इस बारे में विभाग को दिशा निर्देश जारी किए जा चुके है। जिले के 1355 प्राथमिक व 576 उच्च प्राथमिक स्कूलों में 5500 से अधिक अध्यापक कार्यरत है।
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 80 प्रतिशत से अधिक अध्यापकों का विवरण आधार से लिंक किया जा चुका है जबकि बीआरसी से शेष अध्यापकों के आधार नंबर मांगे गए है। निदेशक की ओर से आदेशित किया गया है जब तक डाटा आधार से लिंक न हो जाए तब तक वेतन का भुगतान न करें। दूसरी ओर शिक्षा मित्रों के मानदेय के मामले में अभी कोई दिशा निर्देश जारी नही किए गए है।
No comments:
Write comments