लखनऊ : हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को शामिल किया है। राजाजीपुरम स्थित कैंप कार्यालय में गुरुवार को 'अटेवा-पेंशन बचाओ' मंच की बैठक में इसका स्वागत किया गया।
अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने बताया कि घोषणा पत्र के अनुसार 2003 के बाद नियुक्ति पाने वालों और सभी नए शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करवाया जाएगा। इसके लिए हिमाचल प्रदेश एनपीएस यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष नरेश ठाकुर और उनकी टीम को बधाई दी।
संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश यादव ने कहा कि आज पुरानी पेंशन बहाली देशव्यापी मुद्दा बन गया है। बैठक में डॉ. नीरजपति त्रिपाठी, रवींद्र वर्मा, डॉ. रमेश चन्द्र त्रिपाठी समेत कई लोग मौजूद रहे।
No comments:
Write comments