माती स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय खेल कूद प्रतियोगिया में व्यक्तिगत स्पर्धा में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिहुंठा ब्लाक डेरापुर में छात्रा नित्या यादव ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सभी को अचंभित कर दिया। नित्या यादव ने 100 मीटर, 400मीटर दौड़ में प्रथम स्थान 600 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो और लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर कुल 6 व्यक्तिगत मेडल प्राप्त कर एक नया इतिहास रचा। इसी विद्यालय के छात्र अमन ने 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान,600 मीटर दौड़ और लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया एक अन्य छात्र सत्यम ने डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय सिहुंठा ब्लाक डेरापुर ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में कुल 10 मेडल प्राप्त किये जिसमे 8 स्वर्ण, 1 रजत व 1 कांस्य पदक हैं।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि एडी बेसिक श्री कुँवर फतेह बहादुर सिंह जी ने नित्या यादव को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्राफी प्रदान करते हुए नित्या यादव की प्रतिभा और मेहनत की प्रसंशा की और इनके अध्यापकों अवधेश मौर्य और सुनील कुमार को शाबाशी दी।
उच्च प्राथमिक विद्यालय सिहुंठा और रेरी के बच्चों ने अपने शानदार प्रदर्शन से ब्लाक डेरापुर को ओवरऑल चैंपियन बनाया।
No comments:
Write comments