Sunday, December 31, 2017
सीबीएसई में 2019 से लागू होगी फिजिकल एंड हेल्थ एजुकेशन, एग्जाम से पहले पर्सनल काउंसिलिंग कराने के दिए गए निर्देश
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से डीएवी पब्लिक स्कूल बागपत में क्वालिटी एजुकेशन पर शनिवार को राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें पश्चिमी उप्र के 500 सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्य क्वालिटी एजुकेशन टिप्स लेने पहुंचे। इस दौरान सीबीएसई की चेयरपर्सन अनिता करवाल ने कहा कि सीबीएसई में साल 2019 से फिजिकल एंड हेल्थ एजुकेशन अनिवार्य रूप से लागू होगी। बच्चों को तनाव मुक्त करने को एक्जाम से पहले ग्रुप और पर्सनल काउंसिलिंग कराने का आदेश स्कूलों को दिया है।
बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं की 100 फीसद रीचेकिंग कराने की व्यवस्था लागू की है, ताकि त्रुटि की गुंजाइश न रहे। सीबीएसई ने ऐसा एप लांच किया है कि स्मार्ट फोन पर उस एप के जरिए किसी भी विषय की पूरी सामग्री पढ़ने को मिलेगी।
मुख्य अतिथि केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि देश में नई शिक्षा नीति तैयार की जा रही है, इससे संस्कारों की अंग्रेजियत खत्म होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा में सुधार अच्छे शिक्षकों से ही आएगा। अच्छा शिक्षक पेड़ के नीचे पढ़ाकर भी नामी स्कूल के क्लास रूम को पीछे छोड़ देगा। लिहाजा स्कूलों में योग्य शिक्षकों की भर्ती करें।’
अंग्रेजियत खत्म होगी, मातृभाषा में मिलेगी शिक्षा : सत्यपाल सिंह
नवोदय विद्यालय की फीस तीन गुना बढ़ी, छात्राओं, एससी-एसटी व बीपीएल श्रेणी के विद्यार्थियों को राहत, सरकारी कर्मचारियों को साढ़े सात गुना अधिक भरना होगा शुल्क
नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्रों की फीस तीन गुना तक बढ़ा दी गई है। यदि अभिभावक सरकारी कर्मचारी है, तो उसे अपने बच्चे की फीस साढ़े सात गुना अधिक भरनी होगी। वहीं सभी वर्गो की छात्रओं के साथ ही अनुसूचित जाति-जनजाति व बीपीएल श्रेणी के विद्यार्थियों से कोई फीस नहीं ली जाएगी। यह बढ़ी हुई फीस नए सत्र में अप्रैल 2018 से लागू होगी।
प्रदेश में इस समय लगभग 70 नवोदय विद्यालयों में लगभग 40 हजार से अधिक छात्र पढ़ाई करते हैं। इन स्कूलों में सभी वर्गो के विद्यार्थियों के लिए मुफ्त शिक्षा केवल कक्षा छह से आठ तक ही है। कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों से विद्यालय विकास निधि के एवज में अब तक दो सौ रुपये लिये जा रहे थे। इसी शुल्क को बढ़ाकर अब छह सौ रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। वहीं ऐसे अभिभावक जो सरकारी कर्मचारी हैं, उनके बच्चों की फीस में साढ़े सात गुना वृद्धि कर दी गई है। यानी उन्हें 200 रुपये की बजाय अब सीधे 1500 रुपये महीना फीस भरनी होगी।
जवाहर नवोदय विद्यालय समिति लखनऊ संभाग के उपायुक्त गिरीश चंद्रा के अनुसार फीस बढ़ोत्तरी का आदेश मानव संसाधन विकास मंत्रलय की ओर से पिछले सप्ताह ही आया है। इसमें सभी वर्ग की बालिकाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के अलावा बीपीएल श्रेणी को शुल्क से छूट दी गई है। वहीं सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को शासन से शुल्क की प्रतिपूर्ति हो जाती है, इसलिए उन पर भी अतिरिक्त वृद्धि का बहुत असर नहीं पड़ेगा।
महराजगंज : उ० प्र० जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने विद्यालय में शिक्षिका के साथ हुई अभद्रता की जांच कराने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन
महराजगंज : ग्रामवासी ने प्रधानमंत्री भारत सरकार को पत्र प्रेषित कर प्राथमिक विद्यालय में शौचालय निर्माण, आंगनबाड़ी भवन मरम्मत, बाउण्ड्रीवाल निर्माण में धांधली होने की किया शिकायत
Saturday, December 30, 2017
हरदोई : चैनपुलिंग में पकड़े गए बीईओ, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रेलवे स्टेशन पर चैनपुलिंग कर ट्रेन रोकने वाले मल्लावां के खंड शिक्षा अधिकारी को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इलाहाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज संडीला में नहीं है।
शुक्रवार सुबह ट्रेन को मल्लावां में कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय ने चैन खींचकर रोक लिया। जिस पर आरपीएफ ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
सूचना मिलते ही कई स्कूलों के अध्यापक आरपीएफ चौकी पहुंच गए और उन्हें छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगे, लेकिन रेलवे पुलिस उनके खिलाफ लिखा पढ़ी कर चुकी थी। चैनपुलिंग के कारण ट्रेन करीब आधा घंटा स्टेशन पर खड़ी रही और लिखापढ़ी की गई
कपिलवस्तु महोत्सव : समापन में आएंगे मुख्यमंत्री, प्रशासनिक अमला अलर्ट
कपिलवस्तु महोत्सव के समापन अवसर पर रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ उपस्थित रहेंगे। अधिकृत कार्यक्रम आने के बाद उद्घाटन के दिन से ही लगाए जा रहे कयासों पर विराम लग गया।
सीएम के शामिल होने की खबर के बाद एक तरफ जहां जनपदवासी खुश नजर आ रहे हैं, वहीं प्रशासनिक अमला भी अलर्ट हो गया है।
जिलाधिकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री तीन बजे से चार बजे तक महोत्सव के कार्यक्रमों, सिद्धार्थनगर की विभिन्न परियोजनाओं की प्रस्तुति एवं शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर हर स्तर पर सतर्कता बरतने की रणनीति तैयार की गई है।
गोरखपुर : 18 दिसंबर को हुई थी एबीआरसी के पदों के लिए लिखित परीक्षा, एबीआरसी परीक्षा के परिणाम के इंतजार में शिक्षक
ब्लाक संसाधन केंद्र (बीआरसी) पर सह समन्वयक (एबीआरसी) के पद के लिए करायी गई परीक्षा का परिणाम न आने से परीक्षा देने वाले शिक्षक परेशान हैं।काफी समय बाद इस साल 18 दिसंबर को एबीआरसी के पदों के लिए लिखित परीक्षा करायी गई। दो दिन बाद साक्षात्कार भी कर लिया गया। लिखित परीक्षा व एबीआरसी चयन के लिए बनी समिति ने शुक्रवार को परिणाम को लेकर मंथन किया। लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के साथ अभ्यार्थियों के शैक्षणिक रिकार्ड के आधार पर भी अंक दिए जाएंगे। शैक्षणिक रिकार्ड के अंकों को लेकर ही वर्तमान में मंथन किया जा रहा है। कुछ अभ्यर्थियों के रिकार्ड में अंतर भी देखने को मिला है